Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *✍️कैंसर पीड़ित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप* *✍️लखनऊ के लोहिया अस्पताल में इलाज से पहले जांच में आया कोरोना पाजिटिव*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*✍️कैंसर पीड़ित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप* *✍️लखनऊ के लोहिया अस्पताल में इलाज से पहले जांच में आया कोरोना पाजिटिव*

*सुधीर कुमार ब्यूरो रिपोर्ट रुदौली अयोध्या*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र का पकड़िया गांव अब क्लस्टर जोन बन चुका है।रविवार को यहां के निवासी एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।चूंकि इनकी बीमारी की सूचना पर तमाम लोग देखने भी पहुंचे थे।उधर स्वास्थ्य महकमा इनके शिफ्टिंग को लेकर असमंजस में है।फिलहाल सीडीओ के साथ इस पर मीटिंग का निर्णय लिया जाएगा कि इन्हें डा. राम मनोहर लोहिया,लखनऊ या फिर जिले में ही शिफ्ट कर इलाज किया जाय।
रविवार को लखनऊ से आई पकड़िया गांव निवासी बीमार व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट ने अफसरों को हैरत में डाले रखा था।चूंकि इसमें गांव का नाम नहीं बल्कि परिजन का मोबाइल नंबर ही लिखा था।फिलहाल देर शाम एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह ने मरीज का एड्रेस ट्रेस कर लिया।एसडीएम ने मवई के नवागत थाना प्रभारी को क्लस्टर जोन बने पकड़िया गांव को सख्ती के साथ सील कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आवागमन पर पाबंदी लगे ताकि संक्रमण का फैलाव न हा कि दलालों का प्रवेश वर्जित होगा।कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत थाना प्रभारी ने अपने मातहतों से परिचय प्राप्त किया तथा थाने की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के नागरिकों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने लोगों से मास्क लगाकर ही चलने की अपील की।उन्होंने ने कहा कि बगैर मास्क लगाकर चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

*सुधीर कुमार ब्यूरो रिपोर्ट रुदौली अयोध्या*

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply