सोमवार-20 जुलाई
बहराईच- समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक कोविड-19 के दिशा निर्देशो के अनुरूप जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन नि० जिला महासचिव ज़फर उल्ला खा(बंटी) ने किया।बैठक में गत 6 जुलाई 2020 को संपन्न हुई बैठक में अप्रवासी मजदूरों, कामगारों तथा श्रमिकों की वर्तमान स्थिति व उनको उपलब्ध रोजगार के सम्बंध में मांगी गई जानकारी तथा प्रगति की समीक्षा की गई तथा बैठक में अगस्त माह से विधानसभावार बूथ कमेटियों के पुनर्गठन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई, इसी परिपेक्ष में आगामी बैठक 6 अगस्त 2020 को आहूत की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं का आहवान किया कि इस महामारी व आर्थिक शून्यता के दौर में देश व प्रदेश बहुत दयनीय स्थिति में पहुँच गया, हर क्षेत्र में देश व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है। झूठ , अपराध, भ्रस्टाचार, अव्यवस्था, किसानों का शोषण अपने चरम पर है, उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने के लिए श्री अखिलेश यादव जी एक मात्र उम्मीद है। संगठन कार्यों पर सभी पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से जुटकर कार्य करें।बैठक में पूर्व विधायक बंशीधर बौद्ध, के०के० ओझा, रामतेज यादव, शब्बीर बाल्मीकि, डॉ० राजेश तिवारी, निवर्तमान सपा छात्र सभा प्रदेश सदस्य मोहम्मद शमीम अहमद, सुऐब राईनी,राम कुमार कौलिक, देवेश चंद्र मिश्र, तेजे खा, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, रामजी यादव , राजेश चौधरी, आनंद यादव, राम सुरेश यादव, मो० अली, अजीत सिंह, अजितेश पांडेय, डा० विकासदीप वर्मा, डॉ० आशिक अली, सदानंद शुक्ल, मिथलेश यादव,आदि ने संबोधित किया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …