ब्लॉक संवाददाता तिलक राम मिश्रा
ब्लाक तेजवापुर झिगंहा ग्राम सभा एक मुखबिर की सूचना पर पता चला कि तालाब के किनारे गाय के कुछ अवशेष पड़े हैं फिर तुरंत थाना प्रभारी अभय सिंह को सूचना दिया गया तत्काल मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गाय के अवशेष को अपने कब्जे में ले लिया पूछताछ के दौरान पता चला की 1 दिन पहले उसी ग्राम सभा के जगीर में केशव राम मौर्या की गाय उनके घर से चोरी हुई है
फिर तुरंत थाना रामगांव प्रभारी अभय सिंह ने उनको सूचना दिया केशव राम मौके पर पहुंचे और अपनी गाय की पहचान की तो पता चला कि उन्हीं की गाय है
लोगों से पूछताछ किया गया तो पता चला है झिगंहा गांव में बड़े पैमाने पर गोकशी होती है इतना ही नहीं 2 ग्राम सभा से मिलाकर लगभग एक दर्जन गाय एक हफ्ते में चोरी हुई है
आखिर इन तस्करों के ऊपर किस का साया है की यह रुकने का नाम नहीं लेते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बिल पास किया जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है की गोकशी करने वाले पर 500000 का जुर्माना और 10 साल की जेल फिर भी यह खेल रहे हैं एसे खेल
आपको बता दें की झिगंहा ग्राम सभा के बगल में मिर्जापुर ग्रामसभा है उस ग्राम सभा के गांव कसमा चक से लगभग एक दर्जन गाय चोरी हुई है रामखेलावन राजू कर्ता राम इन लोगों की गाय अभी बीते सप्ताह से खोली गई हैं
लोगों से पूछा गया तो पता चला है की झिगंहा के रात के 12:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक इन लोगों के गांव में चक्कर लगाया करते थे लोगों के अंदर डर है वह खुलकर नाम नहीं बता रहे हैं गांव के लोग कहते हैं कि यह मुस्लिम बहुत दबंग हैं अगर हमने इनका नाम लिया तो यह लोग जान से मार देंगे