कई सरकारी भूमि से हटवाया गया अवैध कब्जा।
बहराइच- उप जिलाधिकारी महोदय नानपारा श्री राम आसरे वर्मा के आदेश अनुसार नायाब तहसीलदार नानपारा मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बनी टीम में शामिल स्थानीय थाना कोतवाली नानपारा पुलिस फोर्स व क्षेत्रीय लेखपाल वाहिद कमाल द्वारा ग्राम पंचायत भलुहिया भारत में कुछ लोगों द्वारा लाकडाउन का नाजायज फायदा उठा कर घूर गड्ढों आदि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर शौचालय व पिपरमेंट की टंकी एवं जानवरों के खाने वाली चन्नी को बना कर कब्जा कर लिया गया था।
जिससे छुड़वा कर हटवा दिया गया।श्री कुमार का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है पिछले दिनों आमा पोखर,सरैया,तुलसी पुरवा,बंजरिया,दुगो इत्यादि गांव में कार्रवाई की जा चुकी है जिसमें सरकारी जमीनों से कब्जा हटाया गया है।यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।