दिव्यांग मिथिलेश ने अपने जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण एवं पौध वितरण के साथ जन्मदिन मनाया।
दोनों पैरों से दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश पौधरोपण के साथ कर रहे गौरैया संरक्षण।
दिव्यांग मिथिलेश समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थाना प्रभारी मोतीपुर।
मोतीपुर( बहराइच) तहसील मोतीपुर क्षेत्र के दिव्यांग मिथिलेश ने अपने जन्मदिन पर एक अनूठी पहल शुरू करते हुए पौधरोपण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम किया जिसकी प्रशंसा थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला ने भी की, ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल जो दोनों पैरों से दिव्यांग है,आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है,एक छोटी सी परचून दुकान का संचालन करते हुए जीवन यापन करते हैं,मिथिलेश हर वर्ष अपने जन्मदिन पर पौधरोपण के साथ ही आने वाले मेहमानों को पौधे भी भेंट करते हैं,पश्चिमी सभ्यता से हटकर केक के स्थान पर लड्डू का वितरण करते हुए भारतीय संस्कृत को बढ़ावा देने का भी कार्य करते हैं, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिलेश ने श्री रामलीला मैदान में मिहीपुरवा में 11 पौधे रोपित कर साथ में आए हुए मेहमानों को पौधे भेंट कर अपना जन्मदिन मनाया,पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना आशीर्वाद देने के लिए थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला पहुंचे, उन्होंने पौधरोपण करते हुए दिव्यांग मिथिलेश के कार्यों को सराहा साथ ही उन्होंने गौरैया संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे मिथिलेश के कार्यों को सराहते हुए दिव्यांग मिथिलेश को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया,थाना प्रभारी जयनारायण शुक्ला ने कहा कि हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और जब एक दिव्यांग व्यक्ति अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करके जन्मदिन मनाता है तो समाज के लिए मिसाल बन जाता है,हमें ऐसे लोगों से प्रेरणा मिलती है, कलमकार योगेंद्र मौर्या व मनोज तिवारी ने दिव्यांग मिथिलेश द्वारा अपने जन्मदिन पर पौधरोपण किए जाने पर पर्यावरण का सच्चा सिपाही कहते हुए प्रशंसा की और समाज को मिथिलेश से सीख लेने की बात कही श्री रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल किशोर ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है जो मिथिलेश जैसे दिव्यांग व्यक्ति पर्यावरण में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ज्ञात हो कि मिथिलेश पौधरोपण गोरिया संरक्षण कविता कहानियां लेखन का कार्य निरंतर कई वर्षों से कर रहे हैं, मिथिलेश की रचनाएं आकाशवाणी लखनऊ रेडियो नेपाल से निरंतर प्रसारित होती रहती हैं,इसके लिए समय-समय पर कई साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थानों ने मिथिलेश को सम्मानित भी किया है,पिछले वर्ष लखनऊ में चैतंन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया व पूर्व डीजीपी श्री सुलखान सिंह जी द्वारा मिथिलेश को प्राकृतिक रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है,मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैंने पौधरोपण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम किया है और इस बार मैं अपने जन्मदिन पखवारे के अंतर्गत कई धार्मिक स्थल एवं शैक्षिक संस्थानों में पौधरोपण करूंगा,पौधों के बारे में जानकारी लेने पर मिथिलेश ने बताया कि मैं स्वयं पौधे तैयार करता हूं जिससे खरीदना नहीं पड़ता,इस मौके पर थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला, कलमकार मनीष सिंह, दुर्गेश वर्मा, ज्ञानेंद्र मौर्य, रईस अहमद, मदन पोरवाल,हंसराम आजाद, समाजसेवी संदीप सिंह,रवि जायसवाल राहुल कुमार,गोलू कुमार आदि मौजूद रहे,सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया !