Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *महसी के कटान पीड़ित क्षेत्रो में घाघरा का कहर*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*महसी के कटान पीड़ित क्षेत्रो में घाघरा का कहर*

जिला सवांददाता सूरज कुमार त्रिवेदी

 

तेज बढ़ाव के चलते कटाई घाट महसी में घाघरा अब डराने लगी हैं। घाटों से लेकर तटवर्ती इलाकों में अफरा-तफरी मची है। जिस रफ्तार से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे आने वाले दिन तटवर्ती आबादी वाले इलाकों के लिए खतरनाक साबित होने वाले हैं।
समाजसेवी अंकित शुक्ला ने कहा कि- प्रशासन को बाढ़ राहत के लिए तैयारी कर लेना चाहिए
पिछले हप्ते से काफी बरसात होने के कारण बीते दो दिनों में घाघरा का जलस्‍तर एक मीटर ऊपर बढ़ गया। शुक्रवार को तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे जलस्‍तर बढ़ने से सभी घाटों के आपसी संपर्क मार्ग पूरी तरह से बाधित हैं,
और कटान क्षेत्र के किसान भाई काफी परेशान है उनकी सारी जमीन घागरा में जल मग्न है क्योकि खरीफ फसलें लगाई जा रही है और कटान क्षेत्र के किसान भाई खरीफ की फसल नही लगा पा रहे है

 

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply