Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दस हजार से अधिक जनता की परेशानीयों का समाधान क्यों नही कर पा रहा हैं प्रशासन : नगर सह संयोजक बजरंग दल

जिला सवांददाता सूरज कुमार त्रिवेदी

बहराइच सिटी के बक्शीपुरा वार्ड 1 एवं 6 में जलनिकासी की समस्या काफी सालों से बनी हैं , जिसके चलते पूरा वार्ड तालाब व गंदा गटर बनता जा रहा है ॥ लोगों द्वारा कई सालों से अधिकारीयों के दफ्तरों के चक्कर काटे जा रहे हैं , इसके पीछे क्या राज है यह तो नहीं जानती जनता परंतु जनता उसी हालात में जीवन यापन कर रही हैं । जनता का विश्वास टूट रहा हैं । वार्ड के ग्रामीणों ने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी इसी प्रकार की गंदगी बनी रहती है जिससे किसी भयानक बीमारी से भी संक्रमित हो सकते हैं वार्ड के रहने वाले ग्रामीण । ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक तरफ कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौरान में जहां हर तरफ साफ सफाई रखने की अपील करते हैं जिले के उच्च आला अधिकारी व सूबे के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ रही है इस समस्या को लेकर जिले से लगाकर प्रदेश के समस्त अधिकारियों की जानकारी में पूरी समस्या संज्ञान में है निवासी शुभम तिवारी नगर सह संयोजक बजरंग दल ने बताया कि उन्होनें पूरे जिला प्रशासनाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया परतुं अधिकतर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सिर्फ लो लैण्ड ऐरिया बताकर अपनी जिम्मेदारीयों से पीछे हट जाते हैं ॥ नगर सह संयोजक ने बताया कि वार्ड में करीब 70% से अधिक आबादी है जो पढें – लिखें नही हैं , उन्हें क्या पता कि लो लैण्ड ऐरिया क्या होता हैं ॥ नगर सह संयोजक ने कहा कि समस्या चाहे जितनी बडी हो उसके समाधान का कोई न कोई विकल्प होता हैं ॥ प्रशासन चाहे तो क्या नही हो सकता ॥ वर्तमान जनप्रतिनिधि भूल रहे हैं , और जनता उन पर से अपना ध्यान हटाने लगी है , समय सदैव बदलता है ॥ शुभम तिवारी नगर सह संयोजक ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस समस्या को गंभीरता से ले , ये आगे आने वाले समय मे बहुत गंभीर समस्या बनेगी ॥ जल्द से जल्द समस्या के समाधान का विकल्प निकाला जाएं ॥

About CMD NEWS UP

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply