रिपोर्ट: मनोज अवस्थी
बहराइच- तहसील महसी के गोला गंज, कायमपुर, पिपरा, पिपरी, टिकुरी आदि ग्रामों में घाघरा नदी का जलस्तर घटते ही कटान का कहर शुरू हो गया है। इसकी सूचना एसडीएम महसी को लगते ही घाघरा तटवर्ती के ग्रामों में पहुंचकर एसडीएम महसी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, एनडीआरएफ की टीम विनय कुमार, पारस राम, गजेंद्र सिंह, विकेश, दीपू, विक्रांत कुमार घाघरा के तटवर्ती लोगों से मुलाकात की। एसडीएम महसी द्वारा क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित किया गया कि घाघरा के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष ध्यान रखें। और उन्हें आवश्यकता अनुसार मदद की जाए। ग्राम पंचायत टिकुरी के घाघरा तटवर्ती पर कटान का कहर शुरू हो गया है। मीना पत्नी छैलू, किरण पत्नी कृष्णा लाल, जानकी प्रसाद पुत्र मंसाराम, व मनसा पुत्र रतन इनके घरों के आधे हिस्से नदी में समाहित हो गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम महसी, तहसीलदार महसी, नायब तहसीलदार एनडीआरएफ टीम व क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे, आनंद सिंह इनके द्वारा चार लोगों को त्रिपाल मुहैया करा दिया गया है। जो लोग अपने घरों को तोड़ लिए हैं। तहसीलदार महसी द्वारा लेखपाल को आदेशित किया गया है कि जिनके पास घर बनाने की जगह नहीं है। उनको पास पड़ोस के राजस्व गांव में जमीन देखकर उनका सामान वही रखवा दिया जाय। और उन्हें हर संभव मदद की जाए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।