————————- *उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स जनपद गोंडा के तत्वाधान में श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा* में प्रादेशिक मुख्यायुक्त के आदेशानुसार 2020 में कोविद बीमारी के रोकथाम तथा फैलाने से रोकने के लिए जनपद में सक्षम दानवीरों से संपर्क कर उनका सहयोग लेते हुए प्रभावी तरीके से जनपद स्तर पर पांच कमेटियों का गठन कराकर संसाधनों की व्यवस्था करके जरूरतमंद परिवारों/व्यक्तियों की यथासंभव सहायता करने हेतु दिशा निर्देश के अनुसार *स्काउट गाइड मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा* तथा *जनपदीय सचिव स्काउट गाइड गोंडा प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी* की देखरेख में बैंक का उद्घाटन *श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा* में मुख्यऻयुक्त महोदय द्वारा किया गया बैंक की व्यवस्था *जनपदीय सचिव मेजर राजेश द्विवेदी* द्वारा करते हुए जनपदीय स्काउट गाइड कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया जिला संगठन कमिश्नर श्री ज्ञानेश गुप्ता को संपूर्ण दायित्व सौपा गया l संचालन सचिव द्वारा किया गया *विशिष्ट अतिथि मंडलीय कीड़ा सचिव स्वेता मिश्रा प्रधानाचार्य* रही मुख्यायुक्त महोदय ने बैंक का उद्देश्य असहाय लोगों की सेवा एवं परोपकार का उद्देश बताया सचिव ने कहा कि बैंक की स्थापना करते हुए सभी संभांत लोगों से मिलकर सेवा कार्य किया जाएगा l संस्था से समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों सहित *मारवाड़ी महिलाएं युवा मंच देवीपाटन मंडल की सदस्य श्रीमती अनामिका बंसल एवं श्रीमती नीलम जैन* ने साबुन और सैनिटाइजर,सैनेटरी पैड प्रदान किया *एंटी क्राइम ब्यूरो के श्री मनोज मिश्रा,श्री चंद्रशेखर,श्री शैलेंद्र प्रताप, आनंद शुक्ला* ने राशन प्रदान किया l 250 मास्क व्यवसायिक शिक्षा से पवन कुमार ने प्रदान किया l
सुनील तिवारी व संजय कुमार CMD न्यूज ब्यूरो गोंडा।।।।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8840231790