Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: डॉक्टर अपनी कमाई के चक्कर में उड़ा रहा हैं हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

31 मई 2020

रूपईडीहा बहराइच-बाबागंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डंके की चोट पर खुलेआम सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जिया।

जहां पर मरीजों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो जाती हैं।इस हाँस्पिटल मे न तो मरीज न ही डाक्टर और न ही कोई स्टाफ़ माँस्क का इस्तेमाल कर रहे हैl

यह नजारा सुबह से शाम तक ऐसे ही चलता रहता है।जब आज एक पत्रकार हॉस्पिटल के अंदर गया और वहां की दशा और भीड़ की स्थितियां देखा तो वहां पर एक दो फोटो अपने कैमरे मे कैद कर लिया।तभी अंदर बैठे डॉक्टर ने अपने स्टाफ से अंदर बुलाया और पूछा आपने फोटो कैसे खींचे कौन हैं। केबिन में बैठे डॉक्टर ने कहा आपको जो करना हो कर लीजिए यहां की दशा और स्थितियां ऐसे ही रहेगीं।

ज्यादा तालीम मत पेलो डाक्टर अभद्रता पर उतारू हो कर कहा सोशल डिस्टेन्स ताख पर रख कर बैठता हूँ।ये रिश्क मेरा है तुमको क्या परेशानी।जब पत्रकार ने डॉक्टर से कहा कि यहां इस हॉस्पिटल  मे जब इतनी भारी भरकम भीड़ होती है तो इस संबंध में प्रशासन को आप ने सूचना दिया है।डॉक्टर ने कहा कई बार सूचना दिया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply