ब्योरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी नानपारा/बहराइच-तालाबों पर से कब्जा हटाने के लिए जहां एक तरफ सरकार ने निर्देश दे रखा है।वही लोग आज भी कई वर्षों से कब्जा किए बैठे हैं।जहां सरकार द्वारा ग्राम सभा की जमीन ताल-पोखरो,चारागाह,खलिहान व कब्रिस्तान जैसे भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बड़े कदम उठाने की दावा करती हैं।वही विकास खण्ड नवाबगंज (बाबागंज) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परमपुर गांव में कई वर्षों से तालाब पर कई लोग मकान बना कर कब्जा किए बैठ हैं।इस सम्बंध मे ग्रामीणों ने कई बार प्राथर्ना पत्र देकर इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, उपजिलाधिकारी नानपारा, व जिलाधिकारी बहराइच से की परंतु आज तक इस तालाब से कब्जा नहीं हटाया गया हैं।बताते चलें कि विकास खंड नवाबगंज के परगना चरदा अंतर्गत ग्राम पंचायत परमपुर मे गाटा संख्या 170 रकबा 0,0750 हे० तालाब राजस्व अभिलेखों मे दर्ज हैं।फिर भी इस तलाब पर कई वर्षों से गांव के दबंग भूमाफियाओं द्वारा मकान बना कर अवैध कब्जा व अतिक्रमण कर रखा हैं।जबकि ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर सरकार काफी सख्त हैं। इस तरह की जमीनों पर अवैध कब्जा को हटवाने के लिए उ,प्र० के प्रमुख सचिव ने समस्त मंडलायुक्त व जिलाधिकारियो को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई कर अमल करने के निर्देश दिए है। इस सम्बंध में गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता श्याम कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया हैं कि तलाब पर अवैध कब्जा को लेकर गांव के लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु आज तक कोई सम्बन्धित सक्षम अधिकारी जांच करने के लिए नही आया।उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध मे हमने भी एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को भेजा हैं।जिसमें उल्लेख किया है कि इस अवैध कब्जे वाले तलाब का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए वित्तीय वर्ष 2020,21 की ग्राम पंचायत कार्य योजना शामिल किया गया हैं।इसकी पत्रावली खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मे लम्बित हैं।उन्होंने पत्र मे यह भी कहा है कि अगर उक्त तलाब भूमाफियो से खाली नही कराया गया तो सौन्दर्यीकरण नहीं हो पायेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उक्त तलाब पर अवैध कब्जा करने वालो से तत्काल खाली कराया जाये।
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच UP: प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जिला प्रशासन नहीं हटा सका तलाब से कब्जा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …