जहां एक और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी प्राथमिक विद्यालय को स्वच्छ मजबूत व सुन्दर बनाने के सभी सफल प्रयास कर रहे हैं जिससे भारत के भविष्य कहे जाने वाले नन्हे नन्हे बच्चो का भविष्य सुन्दर हो वही न जाने किसके सह पर लगातार कार्यो में अनियमितता होती हैं,
जनपद गोण्डा के विकास खंड पंडरी किरपाल ग्राम पंचायत तेलियानी उपाध्याय के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण पीले ईंट से करवाया जा रहा हैं जो की जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा और रुपये की बर्बादी होगी,
कार्य ग्राम के विद्यालय में हो रहा हैं जिसमें ग्राम प्रधान कि अहम भूमिका होती हैं ग्राम प्रधान के साथ साथ ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका होती हैं और इस हो रहे कार्य से न ही ग्राम प्रधान मुँह मोड़ सकता हैं न ही ग्राम विकास अधिकारी साथ ही विकास खण्ड (ब्लॉक) के अधिकारियों को भी इसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक हैं फिर भी पीले ईंट से निर्माण संयुक्त लापरवाही को दर्शाता हैं संवाददाता द्वारा जब कार्य कर रहे मजदूरों से ईंट के संबंध में पूछा गया तो मिस्त्री व मजदूर ने स्वीकार किया कि यह दोयम ईंट हैं साथ ही यह भी बताया कि जो प्रधान जी कहते हैं और समान देते हैं हम लोग वही कार्य करते हैं जो कि सही भी हैं आखिर मजदूर वर्ग जो कार्यरत है और कर भी क्या सकते हैं?
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा