Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ग्राम विकास राज्यमंत्री ने किया पंचतत्व पौधशाला का उद्घाटन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ग्राम विकास राज्यमंत्री ने किया पंचतत्व पौधशाला का उद्घाटन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ : 02/08/2025 दातागंज के ग्राम सराय में पंचतत्व पौधशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने किया। उन्होंने पौधशाला में सिंदूर का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा मै सौभाग्यशाली हूं कि मुझे महादेव की इस पावन धरती पर इस पौधशाला में सिंदूर का पौधा रोपित करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा शिप्रा पाठक द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य से देश की आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा पानी मिलेगा।

भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि शिप्रा पाठक ने पोधारोपण अभियान चलाकर जनहित कार्य किया है। अब तक उनके द्वारा 51 लाख पौधे ही नही लगाए अपितु सभी वृक्ष बनने की ओर अग्रसर हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के हरित प्रदेश में शिप्रा की पंचतत्व संस्था का बड़ा योगदान है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप एवं बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस पौधशाला से पूरे जिले को लाभ होगा। विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व सांसद की पुत्री कीर्ति कश्यप समेत सर्वसमाज के लोग, डॉक्टर, अधिवक्ता, व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा नेता डॉ0 शैलेश पाठक ने ऐतिहसिक कार्यक्रम हेतु सभी वालंटियर्स का आभार जताया। इस अवसर पर शिप्रा पाठक सहित अन्य गणमान्य व आमजन मौजूद रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

राज्यमंत्री ने की विकास कार्यों व कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा बदायूँ : 02/08/2025 मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग, समग्र विकास व ग्रामीण …

Leave a Reply