रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
बदायूँ : 02/08/2025 मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग, समग्र विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने शनिवार को जनपद के विकास कार्यों व कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से कार्य करते हुए गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के प्रति व उनकी समस्याओं के प्रति अधिकारी संवेदनशील बने।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर से कहा कि महिला अपराधों में कमी लाएं व महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराएं। उन्होंने पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला अपराधों से संबंधित वादों की विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, उन्हें लंबित न रखा जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। प्रदेश में कानून एवं शांति अवस्था का राज है और अपराधियों की सही जगह जेल है इसमें किसी प्रकार का समझौता से कार्य नहीं होगा। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट से संबंधित वादों की जानकारी भी ली।
मा0 राज्यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा के मानव दिवसों की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का मानना है कि गांव के अंतिम व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवास योजना में अपात्र आवेदकों की सूची का अधिकारी औचक निरीक्षण करें। कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम सचिव क्लस्टर के अनुसार अपने कार्यालय में बैठें। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को सड़क आदि निर्माण के प्रस्तावों को शासन को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना सभी की जिम्मेदारी है, सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, कन्या सुमंगला, कौशल विकास, पशुधन, जल निगम आदि विभिन्न विभागों की योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए जो गड्ढे सड़कों पर किए गए हैं उनको प्राथमिकता पर भरा जाए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि जिन 325 ग्रामों में पानी पहुंच रहा है वह उसकी सूची विधायक सदर को उपलब्ध कराएं ताकि वह उसकी जांच करा सकें।
उन्होंने पशुधन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी निराश्रित गोवंशों को आश्रय प्रदान किया जाए साथ ही नंदियों को भी आश्रय प्रदान हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर निराश्रित गोवंश नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों पर फोकस करने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान मा0 मंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनआरएलएम के अंतर्गत 19763 समूह का गठन किया गया है, जिनमें से 90 प्रतिशत को आरएफ, 95 प्रतिशत को सीआईएफ तथा 90 प्रतिशत को ही स्टार्ट-अप की धनराशि दे दी गई है इसके अतिरिक्त 13000 को सीसीएल की धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और वह स्वंय विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा करते हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर ने कानून व्यवस्था पर की गई प्रगति पर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कावड़ यात्रा मार्ग विभिन्न मार्गो को मिलाकर कुल 146 किलोमीटर का है, कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 06 जोन व 16 सेक्टर बनाए गए हैं। 05 कंट्रोल रूम व 09 पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं।
इससे पहले कलेक्ट्रेट आगमन पर मा0 मंत्री व अन्य जन प्रतिनिधियों का बुके देकर स्वागत किया गया तथा बैठक के उपरान्त मा0 मंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप् में सीडीओ ने जिला प्रशासन की ओर से राम दरबार भेंट किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस आगमन पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने मा0 मंत्री का बुके देकर स्वागत किया तथा मा0 मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष सहकारी बैंक जे0के0 सक्सेना, अशोक भारतीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।