समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती होने के बावजूद चौथे दिन तक भी सचिव कार्यभार ग्रहण कर कार्यों को नहीं शुरू किया, जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं। लंबे समय से पंचायत सचिव से खाली पड़ी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लोगों में आस है। इस संबंध में 26 जुलाई 2025 को CMD NEWS ने खबर भी लिखा था। जानकारी के मुताबिक लगभग ग्राम भटेहटा, गुलालपुरवा, कोयलहवा, मेहरबान नगर, सिलेटनगंज में 26 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत अधिकारी संध्या यादव की तैनाती की गई थी, लेकिन 30 जुलाई तक पंचायतों में कार्य शुरू नहीं हो सके। इस देरी से जरूरी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खंड विकास अधिकारी बलहा अर्पणा सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी को चार्ज दे दिया गया है, वे पूर्व कार्यस्थल का चार्ज सौंपने गई हैं और जल्द ही वापस आकर कार्यभार संभाल लेंगी। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की अनुपस्थिति से जरूरी फैसले और विकास योजनाएं अधर में लटकी हैं, जिससे गांव का विकास प्रभावित हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य ग्राम पंचायतो में भी नवीन तैनाती 26 जुलाई 2025 के कई सचिवों के द्वारा कार्यभार लेकर कार्य शुरू नहीं किया गया हैं।