रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
बदायूँ : 28/07/2025 सम्पूर्णता अभियान के दौरान जनपद व विकास खण्ड स्तर तथा फ्रंटलाइन वकर्स द्वारा वोकल फॉर लोकल के अन्तर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विविध उत्पादों व हस्तशिल्पों को प्रदर्शित करते हुए नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड अम्बियापुर एवं आसफपुर के लिए 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक चलने वाले आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी आसफपुर भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को विकास भवन बदायूँ में किया।
पूर्व में आयोजित सम्पूर्णता अभियान के फलस्वरूप 42 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में 03 अथवा 03 से अधिक इंडीकेटर्स संतृप्त हुए तथा 25 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में 02 अथवा 02 से कम इंडीकेटर्स संतृप्त हुए हैं, जिसके दृष्टिगत अभियान में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए सोमवार को नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड अम्बियापुर एवं आसफपुर के लिए आयोजित आकांक्षा हाट कार्यक्रम में कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, एन0आर0एल0एम0 एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाया गया।
कार्यक्रम में विकास खण्ड अम्बियापुर एवं आसफपुर के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में जनसामान्य ने प्रतिभाग किया।