रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती।
बस्ती। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर क्षेत्रीय विधायक कविन्द्र चौधरी ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती, ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या और लो वोल्टेज के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
पत्र में विधायक ने बताया कि क्षेत्र में रोस्टिंग के अतिरिक्त भी घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे आम जनता परेशान है। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहे हैं, लेकिन उन्हें बदलने में 10 दिन तक का समय लग रहा है। वहीं, खराब ट्रांसफार्मर को बिना जांच के उसी क्षमता का पुनः लगाना भी समस्या को बढ़ा रहा है।महादेवा, रेहरवा, ककुआ रावत व वैदोलिया अजायब जैसे गांवों में हालात गंभीर हैं। ढीले व जर्जर तारों के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कई जगह तो बिजली आपूर्ति अब भी बांस-बल्ली के सहारे हो रही है।विधायक ने अनुरोध किया कि जनहित में इन समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके।