रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा/बहराइच। सावन माह की आस्था से ओतप्रोत माहौल में कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम चंदेला कला से गुरुवार को शिवभक्तों का एक जत्था झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रा पर रवाना हुआ। कांवड़िए बिहार के सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र गंगाजल भरेंगे और 115 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबाधाम में जल अर्पित करेंगे।
ग्रामीणों के अनुसार, यह परंपरा वर्षों से निभाई जा रही है, जिसमें हर साल गांव के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। इस बार दो दर्जन के करीब शिवभक्त शामिल हुए हैं। गांव से रवाना होते समय “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। यात्रा की शुरुआत भक्ति, उल्लास और उत्साह के माहौल में हुई।
यात्रा में चंदन मिश्रा, प्रदीप कुमार, संदीप गिरी, शिवकुमार समेत कई शिवभक्त शामिल हैं। चंदन मिश्रा का कहना है कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक शुद्धि का भी माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि सच्ची आस्था से की गई प्रार्थना बाबा बैद्यनाथ अवश्य स्वीकार करते हैं।