Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – विद्यालय और कब्रिस्तान भूमि विवाद: प्रशासन ने कराई पैमाइश, सीमा में पाई गई जमीन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – विद्यालय और कब्रिस्तान भूमि विवाद: प्रशासन ने कराई पैमाइश, सीमा में पाई गई जमीन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच । वैद्य भगवानदीन बालिका इंटर कॉलेज और कर्बला-कब्रिस्तान की जमीन को लेकर उपजे विवाद के समाधान हेतु गुरुवार को प्रशासन हरकत में आया। उप जिलाधिकारी लालधर यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि की पैमाइश होनी थी, लेकिन मोहर्रम और कब्रिस्तान कमेटी के कोई प्रतिनिधि मौके पर मौजूद नहीं हुए।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व विद्यालय द्वारा चारदीवारी निर्माण के लिए पिलर लगाकर दीवार बनाई जा रही थी, जिसे कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया था। इस पर विद्यालय प्रबंधक हरिशंकर शर्मा ने कोतवाली नानपारा में तहरीर दी थी। भूमि पर दावा जताने वाली कमेटियों की आपत्तियों के चलते प्रशासन ने निष्पक्ष पैमाइश का निर्णय लिया था।
बुधवार को एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीआरओ और एसडीएम की बैठक में गुरुवार को मापी का समय तय हुआ था। निर्धारित समय पर एसडीएम लालधर यादव, नायब तहसीलदार हर्षित पांडेय, राजस्व निरीक्षक समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची।
कॉलेज प्रबंधन की मौजूदगी में जब पैमाइश की गई तो राजस्व अभिलेखों के अनुसार बाउंड्री विद्यालय की सीमा में पाई गई। कब्रिस्तान की ओर की भूमि भी कॉलेज में हद में पाई गई। दूसरी ओर से संपर्क किए जाने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब आगे की कार्रवाई अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी और वही अंतिम माने जाएंगे। मौके पर स्थानीय लोग, विद्यालय कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply