समाचार प्रस्तुति: विवेक श्रीवास्तव
बलहा बहराइच — श्रावण मास की पवित्रता और शिवभक्ति की भावना लिए गिरधरपुर के राधा कृष्ण मंदिर से लगभग एक दर्जन युवा डाक कावरिया दौड़ते हुए जंगलीनाथ मंदिर पहुंचे। करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
कांवरियों में राजवीर, ननके, नंदराम, रामजेश, रामप्रताप, अवधेश, राहुल, श्यामू, संजय, मुकेश, रामानंद सहित अन्य शिवभक्तों का नाम शामिल रहा। इन युवाओं की आस्था और जोश देखते ही बन रही थी। रास्तेभर स्थानीय राहगीरों और दुकानदारों ने “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयकारों से कांवरियों का उत्साहवर्धन किया।
भक्तों ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था और संकल्प का प्रतीक है। कंधे पर कांवर, मुख पर शिवनाम और दिल में श्रद्धा लिए युवा कावरियों का यह जोश पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।