Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पटना देवकली शिवमन्दिर विरुआवाडी मन्दिर गौरी शंकर मन्दिर शिव शक्ति धाम मन्दिरसहित दर्जनो मन्दिरो मे जल चढाकर पूजा अर्चना की गयी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पटना देवकली शिवमन्दिर विरुआवाडी मन्दिर गौरी शंकर मन्दिर शिव शक्ति धाम मन्दिरसहित दर्जनो मन्दिरो मे जल चढाकर पूजा अर्चना की गयी

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ कछलाभागीरथी गंगासे गंगाजल भरकर पटना देवकली शिवमन्दिर पर जल चढाने के लिए आज जल भरकर कावरियो की भीड़ निकलती रही जिसमें दर्जनो डीजे शामिल रहे ज्यादा भीड होने से पुलिस प्रशासन को कडी मेहनत करनी पड़ी इसके अलावा कावरियो को जल पान की व्यवस्था हेतु दर्जनो भणडारों का आयोजन कर भोजन कराया गया साथ ही फल पानी बोतले विस्कुट आदि वितरण किये गये तथा सोमवार को पटना देक्कली शिव मन्दिर विरु आवाडी मन्दिर गौरी शंकर मन्दिर तथा अन्य शिव मन्दिरो मे दूसरे सोमवार को जल चढ़ाया गयाइस अवसर पर राजीव सक्सेना सुदीप शर्मा आकाश सक्सेना सहित दर्जनो गणमान्य लोग भी मौजूद रहे तथा कावारियो को भण्डारे मे जलपान कराया गया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply