रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरो चीफ
बदायूं, 18/07/2025 कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक नितिन शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में कॉमन सर्विस सेंटर के सफल 16 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया।
म्याऊं में ब्लॉक के निकट स्थित अजय इंटरनेट कैफे एवं जनसेवा केंद्र पर केक काटकर धूमधाम से सीएससी स्थापना दिवस मनाया गया। यहां एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि सीएससी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को नई पहचान मिल रही है एवं उनके सपने साकार हो रहे हैं। कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार संशोधन से लेकर बिजली का बिल जमा करने से लेकर जाति, आय, सामान्य निवास, राशन कार्ड ऑनलाइन अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधायें मिल रही हैं। राज्य सरकार और केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी कॉमन सर्विस सेंटर से मिल रहा है। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सीएससी के माध्यम से ओलंपियाड परीक्षा आयोजित कराकर स्कॉलरशिप मुहैया करायी जाती है। तथा गरीवों को लाभ मिल रहा है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुंवर पाल कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार हरिशरण शर्मा, ब्रजेश राठौर, जन सेवा संचालक अजय प्रताप, अमित कुमार, पंकज सिंह, पवन सिंह, शोभित यादव, राहुल कुमार, आशीष कुमार, पंधारी यादव, गुलशन शर्मा अरुणेश पाराशरी मौजूद थे।