रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या। ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजनपुर में स्थित शिक्षा भवन की इमारत लंबे समय से खाली पड़ी हुई है, और अब वह पूरी तरह से जर्जर व खंडहर में तब्दील हो चुकी है। छतों में दरारें,दीवारों का आधा अधूरा गिरना और चारों ओर उगी झाड़ियाँ इस बात का संकेत दे रही हैं कि भवन कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।
ग्राम प्रधान अजीमुद्दीन खां ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए पुराने भवन को गिराकर उसकी जगह नया शिक्षा भवन निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से संबंधित कई सरकारी योजनाएं गांव में लागू की जाती हैं,पर सुरक्षित भवन के अभाव में पंचायत स्तर पर इन योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन में बाधा आ रही है।
प्रधान अजीमुद्दीन खां ने आगे कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो इसके गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है,उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों,शिक्षकों और आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इस पर शीघ्र कार्यवाही आवश्यक है।
ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान की मांग का समर्थन करते हुए नए शिक्षा भवन निर्माण की मांग दोहराई है।