Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजीमुद्दीन व महामंत्री पद पर अमर सिंह यादव विजयी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजीमुद्दीन व महामंत्री पद पर अमर सिंह यादव विजयी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मनोरथ वर्मा,कोषाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह व संयुक्त मंत्री प्रकाशन इन्द्र बहादुर विजयी

 

मवई अयोध्या। बार एसोसिएशन रुदौली के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजीमुद्दीन, महामंत्री अमर सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्याय राम मनोरथ वर्मा, कोषाध्यक्ष बालेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन इंद्र बहादुर सिंह विजई घोषित किए गए हैं।

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ने बताया कुल 163 मत में 158 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर चौधरी अजीमुद्दीन को 61 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिबंध प्रमोद द्विवेदी को 43 मत, वेद तिवारी को 28 मत, धनीराम को 21 मत, रमेश शुक्ला को 4 मत प्राप्त हुए हैं।अध्यक्ष पद के लिए एक मत अवैध घोषित किया गया। इस तरह चौधरी अजीमुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद द्वेदी को 18 मतों से पराजित कर विजय हासिल की। महामंत्री पद पर अमर सिंह यादव 95 मत प्राप्त कर विजई घोषित किए गए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश अवस्थी को 35 मतों से पराजित किया है अखिलेश अवस्थी को 60 मत प्राप्त हुए हैं वहीं तीन मत अवैध घोषित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम मनोरथ वर्मा 95 मत पाकर विजय घोषित किए गए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतित्वंती सुधीर श्रीवास्तव को 33 मतों से पराजित किया है सुधीर श्रीवास्तव को 62 मत पर संतोष करना पड़ा वही एक मत अवैध घोषित किया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर बालेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश गुप्ता को 16 मतों से पराजित किया है बालेन्द्र सिंह को 87 मत वहीँ दिनेश गुप्ता को 71 मत प्राप्त हुए हैं। संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए इंद्र बहादुर सिंह को सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक 123 मत प्राप्त हुए है जबकि उनके मुकाबले सीताराम कौशल को मात्र 34 मतों पर संतोष करना पड़ा है। एक मत अवैध घोषित किया गया है। इंद्र बहादुर ने अपना निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 89 मतों से पराजित किया है। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी गोरखनाथ तिवारी, सीताराम वर्मा,इन्द्रसेन मिश्रा, रामनरेश यादव व उमाशंकर जायसवाल मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply