रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज
दिनांक -09-07-2025 गोंडा परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पी०एफ०आई०) तथा मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा हैं। इस क्रम में प्रा०स्वा० केन्द्र विशुनपुर बैरिया, ब्लॉक पंडरी कृपाल में उम्मीद परामर्श केंद्र स्थापित किया गया । उक्त परामर्श केंद्र पर परिवार नियोजन सहित अन्य सेवाओं से संबंधित लाभार्थियों को परामर्श की सेवा प्रदान की जाएगी ।
उम्मीद परामर्श केंद्र का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर०सी०एच०) द्वारा करते हुए प्रा०स्वा०केन्द्र विशुनपुर बैरिया, पंडरी कृपाल में आने वाले समस्त योग्य दम्पत्तियों को प्रशिक्षित काउंसलर द्वारा प्रत्येक दिन परामर्श की सेवाएं दी जाएँगी, इससे कार्यक्रम की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएं और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं। यह स्वास्थ केंद्र प्रसव इकाई भी है , निश्चित रूप से यहां के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। परिवार नियोजन परामर्श का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वस्थ्य को बेहतर करना है, चिकित्सालय में आने वाले लोगों में से 15 से 49 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुषों को बच्चो में अंतर रखने के साधन जैसे की अन्तरा इंजेक्शन, छाया गर्भ निरोधक गोली तथा स्थायी साधन जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी आदि सभी सुविधायें प्रभावी रूप से दी जानी है।
पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से स्मिता और अमरीश कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण में चिन्हित ब्लॉकों के चिन्हित 9 प्रा० स्वा० केन्द्रों में से आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को जनपद के पहले प्रा० स्वा० केन्द्र पर उम्मीद परामर्श केंद्र स्थापित किया गया हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर०सी०एच०) डॉ० आदित्य वर्मा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ० सौरभ मिश्रा ने उम्मीद परामर्श केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और बताया कि परिवार नियोजन परामर्श बहुत ही आवश्यक है तथा इस केंद्र के माध्यम से समस्त इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की गुणवत्ता परक सेवायें उपलब्ध करायी जाएंगी जिससे दंपत्ति अपने बच्चों में कम से कम तीन वर्षों का अन्तर रख सकें जोकि बहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण है। जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक डॉ० आर०पी० सिंह द्वारा बताया गया कि 11 जुलाई 2025 से शुरू होने वाले विश्व जनसँख्या दिवस पखवाड़े के दौरान वृहद रूप से आशा कार्यकत्रियों द्वारा योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन सेवाओं हेतु प्रेरित कर स्वास्थ्य इकाई पर लाया जाएगा तथा इसके उपरान्त प्रत्येक दिवसों में योग्य दम्पतियों को निरंतर रूप से परिवार नियोजन सेवाएं प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराई जाएँगी। उक्त अवसर पर शैलेन्द्र त्रिपाठी (बी०पी०एम०), किरण गुप्ता (बी०सी०पी०एम०), प्रदीप कुमार सिंह (फार्मासिस्ट), अमरावती वर्मा (ए०एन०एम०), रेशम पाण्डेय (एल०टी०), जय प्रकाश वर्मा, दुर्गेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।