रिपोर्ट आशीष सिंह CMD NEWS
अहमदपुर, बाराबंकी। जनता और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त और भरोसेमंद बनाने की दिशा में पुलिस ने एक अभिनव पहल की जमकर सराहना हो रही। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिले के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में प्रत्येक बुधवार को पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याएं सुनना और उनका मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर समाधान करना है। बुधवार को जनपद के व थाना जैदपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे भूमि विवाद, रास्ते और नालियों से जुड़ी परेशानियां आदि को चौपाल में खुलकर रखा। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा बचाकर चार पहिया वाहनों द्वारा जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अधिकारियों से मांग की। थाना प्रभारी जैदपुर संतोष कुमार सिंह ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका निराकरण कराया व भूमि संबंधित विवाद को क्षेत्रीय लेखपाल सेतु बंधु पाण्डेय को सौंपा।
हरीशनगर गांव के दुर्गाप्रसाद ने गांव को समीपवर्ती प्राथमिक विद्यालय व अन्य गांव से जोड़ने के लिए रास्ते की मांग की।
पुलिस अधिकारियों ने ग्राम अपराध रजिस्टर की समीक्षा कर विवादित मामलों की जानकारी प्राप्त की और उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की। साथ ही शस्त्र धारकों और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी भी संकलित की गई। उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध, यातायात नियमों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1076, 108 और 1930 झ्र की जानकारी देते हुए सतर्क रहने की अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव, चौकी प्रभारी अहमदपुर सौम्य जायसवाल, पूर्व प्रधान रामसहारे रावत, रवि सिंह, कांस्टेबल शुभम् कुमार, तरुण कुमार, हेड कांस्टेबल विक्रमजीत यादव, रक्तमित्र आशीष सिंह, पंचायत सहायिका शैलेन्द्री कुमारी,आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।