रिपोर्ट-अनुज जायसवाल
बहराइच बलहा के ग्राम पंचायत चन्दनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि आलोक ज़िन्दल तथा खंड विकास अधिकारी अपर्णा रहे। दोनों अतिथियों ने हवन पूजन कर अभियान की शुरुआत करते हुए पौधे रोपे
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि ने
कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और यह अभियान मातृभक्ति के साथ प्रकृति प्रेम को भी प्रकट करता है। और सभी लोग पौधा लगाए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें और अपनी माँ के नाम एक पौधा जरूर लगाएं।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता अनिल जायसवाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद अली व पंचायत सचिव शाहिद अली आशीष शर्मा रामनारायण मौर्य कुमार आशुतोष मिथिलेश कुमार यादव तकनीकी सहायक फिरोज खान व अन्य ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। कुल मिलाकर 300 पौधे लगाए गए।