रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
त्योहारों में उल्लास बना रहे कोई शरारत न पनपे” पर्व पर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा संदेश,”कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथ यात्रा के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशः”भड़काऊ नारे, हथियार प्रदर्शन कतई बर्दाश्त नहीं जातीय संघर्ष फैलाने की हो रही साजिश, अराजक लोगों को करें बेनकाब’ कौशांबी, इटावा, औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर कार्रवाई के लिए शासन से आदेश की प्रतीक्षा कतई न करें तत्परता से और कानून सम्मत कार्रवाई करें डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई, तय सीमा से अधिक नहीं, डीजे, ढोल-ताशे की ध्वनि की सीमा तय होगी, शोभा यात्राओं जुलूसों के लिए पेड़ काटना या गरीबों का आश्रय हटाना कतई स्वीकार नहीं कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री नहीं ओवर रेटिंग पर सख्ती के निर्देश संचालक को लिखना होगा अपना नाम,शिवालयों में भीड़ प्रबंधन सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान हर सोमवार की तैयारियों पर मुख्यमंत्री की नजर श्रद्धालुओं की भीड़ में अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी वेष बदल कर घुसपैठ न हो मोहर्रम जुलूसों में सुरक्षा और संवाद प्राथमिकताः विगत घटनाओं से सबक लें सीएम हेल्पलाइन और आईजी