रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा (बहराइच) – बृहस्पतिवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मलंगपुरवा बायपास पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति की पहचान मलंगपुरवा निवासी चांद बाबू के रूप में हुई है।
चांद बाबू को एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नानपारा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।