Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / शिकायतों का गंभीरतापूर्वक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारीः डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिकायतों का गंभीरतापूर्वक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारीः डीएम

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

बदायूँ: 09 /06/2025 जिलाधिकारी अवनीश राय ने तहसील बिसौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परिसर में पौधा रोपण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व नवजात शिशुओं को अन्न प्राशन कराया।   इस अवसर पर कुल 42 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

माह के प्रथम शनिवार 07 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं 08 जून को रविवार के शासकीय अवकाश होने पर नियमानुसार अगले कार्यदिवस 09 जून 2025 सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, निस्तारण के समय इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने भूमि व राजस्व संबंधी वादों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए व इसकी फोटोग्राफी भी कराने के लिए भी कहा।

उन्होंने बताया कि शासन स्तर से भी निस्तारण की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया जाता है इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें।‌संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश करवाने सहित राजस्व विभाग की 10, पुलिस विभाग 12, विकास विभाग 08, अन्य विभागों की 12 सहित कुल 42 शिकायती एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय हर्रायपुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया, वहीं डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संतुलन व संरक्षण का संदेश दिया।  गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व नवजात शिशुओं को अन्न प्राशन कराया।  इस अवसर पर एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम राशि कृष्णा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply