रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
कछला गंगा घाट अटेना घाट हजरतपुर घाट चितरी गंगा घाट पर हजारो श्रद्धालुओं नेगंगा मे लगाई आस्था की डुवकी
शुद्धालुओ ने पूजा अर्चना कर माँ गंगा मैया के तटों पर कथा हवन कर माँ गंगा मैया को कपडा पहना कर कपडो को दान किया गया
दशहरा पर शर्वत का जगह जगह वितरण किया गया साथ ही भण्डारों का भी आयोजन किया गया
बदायूँ: 05 /06/2025 जनपद बदायूं में ज्येष्ठ मास के गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर अटेना घाट हजरतपुर चितरी एवंकछला गंगा घाट पर स्नान, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों उन्होंने घाट पर आयोजन किया साथ ही माँ गंगा को कपडो को पहनाकर कपडो को दान किया गया तथा भण्डारे का आयोजन कर श्रद्धालुओ को भोजन कराया गया साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया . पर्याप्त संख्या में गोताखोर . व पुलिस वल तैनात किया गया जो लगातार गंगा स्नान करने वालो को किसी प्रकार की समस्या न हो जगह जगह ग्रामवासियो के शर्वत वितरण किया गया ।