Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / हजारो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गंगा दशहरा सकुशल सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हजारो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गंगा दशहरा सकुशल सम्पन्न

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

डीएम ने अधिकारियों के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बदायूँ: 05/06/2025‌जनपद बदायूं में ज्येष्ठ मास के गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर कछला गंगा घाट पर स्नान, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों हेतु की गई तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कछला घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घाट के दोनों ओर व पुल से भी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर, पुलिस एवं होमगार्ड्स की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

जिलाधिकारी ने घाट पर स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वाेपरि बताते हुए कहा कि प्रशासन एवं पुलिस बल घाटों पर अतिरिक्त निगरानी रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं गंगा घाट की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर एसएसपी ब्रजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply