Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सालपुर सेमरा में शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग से दो परिवार की गृहस्थी जलकर राख
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सालपुर सेमरा में शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग से दो परिवार की गृहस्थी जलकर राख

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

दिनांक -03-06-2025 गोंडा कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सालपुर के पश्चिम सालपुर सेमरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत नहर के बगल चौबे पुरवा गांव में छप्पर के घर में रविवार देर रात्रि 2:00 बजे के करीब बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से उसमें रह रहे विनोद कुमार पाण्डेय के गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं आगे की तरफ बैठका बनाए हुए राजेश कुमार पाण्डेय का लाखों रुपए का मोटरसाइकिल, साइकिल, ठेला रिक्शा, तख्ता , कूलर, पंखा व पंप सेट इंजन के साथ अन्य रोजाना प्रयोग की जाने वाले संसाधन भी जलकर राख हो गए । छप्पर के अंदर दो भरा हुआ घरेलू सिलेंडर रखा था उसमें आग पकड़ने के बाद विस्फोट इतनी तेजी के साथ हुआ जिसकी आवाज एक किलोमीटर के परिध में लोगों को सुनाई दी और आसमान में लालिमा छा गई । दो घंटे ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सालपुर सेमरा चौबे पुरवा गांव निवासी राजेश कुमार पांडे व उनके भतीजे विनोद कुमार पांडे के छपरैल के घर में रविवार देर रात्रि लगभग 2:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग से विनोद कुमार पांडे जिस तरफ उनका रहन-सहन था उसमें मे रखा सोफा, बेड ,गोदरेज अलमारी, बड़ा बॉक्स , पंखा व खाने की सामग्रियां आदि जलकर राख हो गई तथा अलमारी में रखा हुआ नगदी रुपया , पत्नी का जेवर व कपड़ा भी जल कर राख हो गया। वही उसी में आगे की तरफ बैठका बनाए हुए राजेश कुमार पांडे का उसमें रखा हुआ एक मोटरसाइकिल, चार साइकिल, एक पंखा, एक कूलर, एक पंप सेट , एक ठेला रिक्शा, दो तख्ता, तथा दो भरा हुआ रसोई गैस सिलेंडर जलकर राख हो गया । राजेश कुमार पांडे के अनुसार छप्पर के अंदर विनोद कुमार पांडे पति — पत्नी सो रहे थे । रात्रि 2:00 बजे विनोद कुमार के पत्नी को छप्पर में आग लगने का एहसास हुआ और वह जल्दी से अपने पति विनोद कुमार को जगा कर बाहर निकलने के लिए कहा । बगल मकान में हम लोग सो रहे थे उन्होंने मुझे जगाया तब तक आग काफी तेज हो गई थी । मैं भी अपने बच्चों को जल्दी से बाहर निकाला और दूर खेत में जाकर खड़े हो गए । मैं 112 नंबर पर फोन किया जब तक दमकल की गाड़ी आती तब तक अंदर भरा हुआ रसोई गैस सिलेंडर में आग पकड़ चुका था और एक सिलेंडर जोरदार ब्लास्ट के साथ फटा एक पढ़ते ही दूसरा भी फट गया जिसकी आवाज काफी तेज थी और आसमान में लमा छा गई आसपास के लोग दौड़े 100 मीटर की दूरी पर ऊपर से जाकरआग का गोला एक दूसरे के मकान पर गिरा जहां पर भी आग लग गई किसी तरह उन्होंने भी जल्दी से पानी डालकर अपने आग पर काबू किया तब तक हमारे यहां दमकल की गाड़ी आ चुकी थी दमकल कर्मियों के अथक प्रयास से लगभग डेढ़ –2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था । राजेश कुमार पांडे ने बताया कि मेरे भतीजे विनोद कुमार पांडे के पास केवल एक अंडरवियर बचा है जो वह पहनकर सो रहे थे,वहीं उनकी पत्नी जो साड़ी पहनी थी वही बच्ची है बाकी उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है । सुबह मेरे द्वारा अपने भतीजे को कपड़ा पहनने के लिए दिया गया है वही वह पहने हुए हैं । मेरे दूसरे मकान में भी आग की लपेटे इतनी तेज होने के कारण उसकी खिड़की और दरवाजा जल गया है । उन्होंने बनाया कि भतीजे विनोद कुमार का करीब 8 लाख क्या नुकसान हुआ है जिसमें रुपए , कपड़ा , जेवर, राशन व अन्य दैनिक प्रयोग किए जाने वाले सामान जलकर राख हो गए हैं वही मेरा मोटरसाइकिल साइकिल पंपिंग सेट कूलर पंखा आज मिलाकर लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ । दोनों पूरे परिवार का हाल बेहाल हो गया। राजेश पांडे के अनुसार बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दोनों परिवार का करीब तेरह लाख रुपए की क्षति हुई है। इस आशय की सूचना पीड़ित ने ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी के द्वारा राजस्व विभाग व पुलिस को दे दी है और प्रशासन से मांग की है कि उसे उचित मुआवजा दिलाने के साथ ही परिजनों के रहने हेतु पक्का आवास दिलाया जाय। दोनों परिवार खेती कर जीवन यापन करते हैं। इनके पास आय का अन्य और कोई स्रोत नहीं है ।

गांव में लगे आग के संबंध में ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी ने बतलाया कि रात में हम घर पर सो रहे थे करीब 2:00 बजे के आसपास जोरदार धमाके की आवाज आई और आसमान में लालिमा छा गई हम चौक कर उठे मौके पर आए तो देखा आग की लपटे काफी तेज हो गई थी ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास विफल हो रहा था परिजनों द्वारा 112 पर सूचना दी गई तब तक दमकल की गाड़ी आ गई । दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के मदद से करीब एक डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया मेरे द्वारा राजस्व विभाग के लेखपाल व स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी गई है तथा प्रशासन से मांग भी करेंगे कि इन्हें पक्का आवास दिलाया जाए । वही सालपुर गांव निवासी अजीत यादव ने बताया की आवाज विस्फोट की इतनी तेज थी कि हम छत पर सो रहे थे । आसमान में पूरा लाल था काफी देर बाद पता चला कि चौबे पुरवा में आग लगा है वहीं सिलेंडर विस्फोट हुआ है जिसकी यह आवाज आई है ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply