Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पैडा वाले बाबा को जान का खतरा, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पैडा वाले बाबा को जान का खतरा, एसपी से लगाया न्याय की गुहार

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैडा खरहरा निवासी गोविन्द कुमार पुत्र गिरधारी लाल मंगलवार को पद यात्रा करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने तथा परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया। पैडा वाले बाबा के नाम से मशहूर गोविन्द महराज ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि ऊनके ऊपर गत 5 अप्रैल को जमदाशाही के निकट ईदगाह बाग के पास जान लेवा हमल किया। वे हमले में बाल-बाल बच गये। वाल्टरगंज पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया किन्तु अभी तक दोषियों केे विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे अपराधियों का मनोबल बढ गया है। गत 2 जून को पैडा वाले बाबा के बोर्ड के नीचे कफन और जिन्दा कारतूस देखा गया। इससे वे और उनका परिवार काफी डरा सहमा है। पैडा वाले बाबा कफन दो या न्याय दो कि तख्ती लेकर पद यात्रा करते हुये जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो बजरंग दल के निवर्तमान जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी, विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय, जिला गौरक्षा प्रमुख स्नेह पाण्डेय के साथ ही अनेक पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर पत्र सौंपा। मांग किया कि दोषियोें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर परिवार की सुरक्षा करायी जाय।

पैडा वाले बाबा के समर्थन ेंमें आकाश आर्या, राकेश सिंह, अनिल प्रजापति, दीपक राव, राजकुमार गौतम, राज आर्य, विक्की गौतम, सूरज, शनि आर्य, अीिाषेक, सन्तोष कुमार, राहुल चौधरी, राजेश कसौधन, अखिलेश यादव, गोपाल सोनकर, राकेश पाण्डेय, विल कुमार गौतम, सदानन्द सैनिक आदि ने मांग किया कि दोषियांे के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply