Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सीएम के निर्देश पर जनपद में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीएम के निर्देश पर जनपद में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरो चीफ

बदायूँ: 03/06/2025  मा० मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में सोमवार सांय को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि 05 जून 2025 को गंगा दशहरा को दृष्टिगत रखते हुए गंगा के किनारे एवं बर्ड फ्लू के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए समस्त गोवंश आश्रय स्थलों आदि स्थानों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, साथ ही 07 जून 2025 को बकरीद (ईद-उल-अजहा) के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को जनपद बदायूँ में कछला गंगा घाट व 41 गंगा किनारे के ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव एवं फागिंग भी करायी गयी।

समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत एवं पशुचिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बर्ड फ्लू और बैक्टीरिया जनित रोगों को ध्यान में रखते हुए समस्त गोवंश आश्रय स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा निरन्तर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराते रहें ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply