रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
विकास का मॉडल तय करने वाले ब्लॉक के जिम्मेदार खुद ब्लॉक परिसर में बने पार्क का नहीं कर पा रहे विकास
मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई परिसर में बना पार्क सौंदर्यीकरण की बाट जोह रहा है। या यू कहा जाए कि नहीं हुआ पार्क का कायाकल्प,ब्लॉक परिसर में बनाए गए इस पार्क का उदेश्य था कि ब्लॉक में आने वाले फरियादियों और कर्मचारियों को वहां बैठकर सुकून हासिल हो,और ब्लॉक परिसर की सुंदरता को दर्शा सके,इसी उद्देश्य को लेकर पार्क का निर्माण कराया गया,यह पार्क आज जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विरान दिखाई देता है। इस पार्क में न पेड़,पौधें और न हरी घास दिखाई देती,और न ही नियमित साफ सफाई होती हैं। जिसके कारण पार्क में बैठना तो दूर लोग उसे देखना पसंद भी नहीं करते,न ही परिसर में बने पार्क का लोगों को लाभ मिल पा रहा है। वहीं पार्क में लगाये गये सभी सामान टूट कर विखर गये है.पार्क में केवल इंटर लॉकिंग की पक्की सड़क दिखाई देती हैं। इसके साथ ही इस पार्क में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं,जो थी वह भी टूट चुकी है,या तो बैठने लायक नहीं,चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है। जब कि ब्लॉक परिसर में ठीक खंड विकास अधिकारी के ऑफिस के निकट बने इस पार्क की दशा बद से बद्तर है।
ग्राम पंचायतों के विकास का मॉडल तय करने वाले ब्लॉक के जिम्मेदार खुद ब्लॉक परिसर में बने पार्क का विकास नहीं कर पा रहे हैं। ब्लॉक के जिम्मेदारों के लिए यह कहावत सही चरितार्थ हो रही है चिराग तले अंधेरा? अब देखना है कि इस पार्क का कायाकल्प कब तक होगा यह समय तय करेगा,जब इस संबंध में बीडीओ मवई से हमारे संवाददाता ने बात करना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।