रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS
रुदौली /अयोध्या रुदौली तहसील के रानीमऊ में स्थिति बाला जी रेस्टोरेंट पर ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई और पत्रकारों को सम्मानित किया गया संगठन के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने कहा कि निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा तहसील रुदौली के ऐप्जा संगठन के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी के विषय बदलते परिवेश में पत्रकारिता का महत्त्व चुनौतियां और समाधान विषय पर बोलते हुए संरक्षक अनिल मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता में समाज का प्रतिबिंब होता है।महामंत्री ज्ञान चंद्र सक्सेना ने कहा कि संकट के समय पत्रकारों ने ही इस देश को संभाला है। उन्होंने पत्रकारों से राजनीति से दूर रहकर जनपक्षीय मुद्दों को कलम की तेज धार देने को कहा कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता समाज का मार्गदर्शन करती है संगठन मंत्री रमेश यादव ने कहा की पत्रकार सामाजिक मुद्दों व लोगों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस दौरान बाबू अली,आलोक श्रीवास्तव, ज्ञानचंद सक्सेना,शिव राम यादव,भानू प्रताप सिंह, अमर सोनी,बाबादीन,बंटी, नफीश खा,रेहान खान सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।