रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच के रूपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मेहरबान नगर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी अनुसार दवा लेकर लौट रहे दंपति की साइकिल को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय रामा देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके पति मिश्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
बल्दीरामपुरवा पतरहिया के कुट्टी निवासी मिश्रीलाल अपनी पत्नी के साथ बहराइच दवा लेने गए थे। लौटते समय वे रिश्तेदार के यहां रुके और शाम करीब 5:30 बजे सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मिश्रीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पहुंचकर यातायात सामान्य किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।