रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉक मवई ग्राम पंचायत नेवरा निवासी पूर्व पीसीसी सदस्य हाजी मोहम्मद अकील खां के निधन पर कांग्रेसियों सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के निधन को पार्टी की अपूर्णनीय क्षति बताया, पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को जब इस इंतिक़ाल की खबर की जानकारी हुई तो उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया। इस शेयर को पढ़ते हुए उन्होंने कहा *हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है,बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा* इस शेयर से उनकी शख्शियत को याद किया।
खिराजे अकीदत पेश करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां,सैय्यद तालमीज अशरफ साहब,समाजसेवी दानिश हुसैन, सिराज अहमद एडवोकेट,पूर्व प्रधान मेराज अहमद,पूर्व प्रधान कबीर खां,फुरकान अहमद,पूर्व प्रधान इदरीश खां,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,डॉक्टर गुप्ता,दीप चंद्र यादव,शबाह खालिद,ऐश मोहम्मद,पंकज जायसवाल,अमित शुक्ल,पंकज शर्मा,जुनैद सिद्दीकी, बाबा जुबैर,हाफ़िज़ अशफाक,सपा नेता मोहम्मद खालिद खां, पंकज जायसवाल,अमित शुक्ल,पंकज शर्मा,मोहम्मद शमीम खां आदि नम आंखों से लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया।