Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बलहा बहराइच – गिरधरपुर के प्राथमिक विद्यालय जुमाईपुरवा प्रथम में शौचालय मूत्रालय उपयोग से बाहर, क्षतिग्रस्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बलहा बहराइच – गिरधरपुर के प्राथमिक विद्यालय जुमाईपुरवा प्रथम में शौचालय मूत्रालय उपयोग से बाहर, क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

जिला बहराइच के विकासखंड बारह के ग्राम पंचायत गिरधरपुर के प्राथमिक विद्यालय जुमाईपुरवा प्रथम में शौचालय और मूत्रालय बदहाली के आलम में है फोटो में देखा जा सकता है कि मूत्रालय क्षतिग्रस्त है वही शौचालय भी क्षतिग्रस्त से काम नहीं, लगी हुई पानी की टोटिया और जग टूटी हुई हैं जिससे प्रतीत है कि समरसेबल का पानी विद्यालय में व्यवस्थित रूप से नहीं मिल रहा पानी पीने के स्थान पर भी टोटियां टूटी हुई है तो कुछ सही लगी हुई है लेकिन किसी से पानी नहीं आता है जब शौचालय और मूत्रालय क्षतिग्रस्त हालत में हो और पानी की उचित व्यवस्था न हो तो साफ सफाई की बात करना भी बेकार सा है। जो की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है पीने का साफ पानी व शौचालय और मूत्रालय विद्यालय के लिए अत्यंत आवश्यक उपयोगी होता है क्योंकि नन्हे मुन्ने बच्चों का जीवन सवारने और जीवन जीने का ढंग पढ़ाई का शुरुआती स्थल प्राथमिक विद्यालय हुआ करता है और प्राथमिक विद्यालय में ऐसी अव्यवस्था और उसके बाद भी किसी की नजर न जाना बड़ी बात है। लोगों ने बताया की पंचायत भवन ले लगे लोहे के गेट के लिए लाखों रुपए खर्च हुए है जबकि उसकी कीमत इसका आधा भी नहीं है इसका भी खुलासा जल्द सबूतों के साथ किया जायेगा।

 

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply