विवेक श्रीवास्तव/अनुज जायसवाल
बहराइच बलहा खंड विकास अधिकारी ने बुधवार को गिरधरपुर क्षेत्र के विद्यालय, लर्निंग लैब तथा जल जीवन मिशन योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। लर्निंग लैब में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और प्रयोगात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त बीडीओ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जांच की और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुछ योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की गई थी, जिसकी बीडीओ ने मौके पर ही जांच की। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।