Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / महिला आयोग की सदस्यों ने सुनीं पीड़ित महिलाओं की समस्याएं
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

महिला आयोग की सदस्यों ने सुनीं पीड़ित महिलाओं की समस्याएं

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

दिनांक -14-05-2025 गोंडा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही एवं श्रीमती एकता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 10 पीड़ित महिलाओं ने आयोग के समक्ष अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से दो मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि अन्य आठ मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई के दौरान श्रीमती शाही ने कहा कि प्राप्त मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और विशेष रूप से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की समुचित काउंसलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के बाद स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाए। जनसुनवाई के बाद कुछ पीड़िताओं की व्यक्तिगत काउंसलिंग भी आयोग की सदस्यों द्वारा की गई। इसके पश्चात आयोग की दोनों सदस्यों ने जिला कारागार स्थित महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया और वहां बंद महिलाओं की रहन-सहन एवं खानपान की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जेल में उनके साथ रह रहे बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए गए। निरीक्षण के अगले क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, दर्जीकुंआ का भ्रमण किया गया, जहां पर पानी की टोंटी खराब मिलने पर तत्काल मरम्मत कराने और परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर का भी निरीक्षण किया। यहां की सुविधाओं को संतोषजनक पाया गया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। महिला आयोग की सदस्यों के आगमन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा उनका स्वागत किया गया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, डीसीपीएम चिकित्सा विभाग डॉ. आरपी सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्या, काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, सिद्धनाथ पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply