रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। कैसरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत कंदैला एवं मरौठी का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अवर अभियंता ग्रामीण, ग्राम सचिव गुलाब चंद्र समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने गांव में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों जैसे तालाब, शौचालय, पंचायत भवन आदि का जायजा लिया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।