Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच डीसी मनरेगा के आदेशानुसार बलहा बीडीओ के नेतृत्व में सूखे तालाब में भरवाया पानी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच डीसी मनरेगा के आदेशानुसार बलहा बीडीओ के नेतृत्व में सूखे तालाब में भरवाया पानी

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल

बहराइच के बलहा ब्लाक स्थित तुलसीपुर ग्राम पंचायत में जल संकट का समाधान किया गया डीसी मनरेगा के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तालाब में पानी भरवारा गया गर्मी के कारण क्षेत्र के जल स्रोत सूख गए थे इससे ग्रामीणों और पशु पक्षियों को परेशानी हो रही थी तालाब में पानी भरने का काम मनरेगा मजदूरों की मदद से किया गया इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है तालाब में पानी भरने से क्षेत्र का जल स्टार बना रहेगा पशुओं के लिए पीने की पानी की व्यवस्था हो गई यह कार्य पर्यावरण संतुलन में भी सहायक होगा स्थानीय निवासी प्रशासन की कदम की सराहना कर रहे हैं

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply