रिपोर्ट आशीष सिंह
अहमदपुर, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा के मुख्य चौराहे से 500 मीटर उत्तर स्थित श्री गंगेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को विशेष आयोजन हुआ। मंदिर में हजारों राहगीरों को शर्बत का प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर की पुजारी गंगा प्रसाद दीक्षित ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष निभाई जाती है। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रतिमाह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण शामिल होते हैं।
महादेव भक्त, शिक्षक सुधाकर दीक्षित के अनुसार, जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। आज दिन से ही लगातार हजारों लोगों को शर्बत के रूप में महावीर हनुमान जी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ शिक्षित, रक्तमित्र आशीष सिंह सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे।