रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज
दिनांक -12. 5.2025 गोंडा /पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पार्टी आवाह्न पर पहलगाम में शहीद हुए देशवासियों और युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को लेकर गोंडा कांग्रेस भवन कार्यालय पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री वीर शहीद स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री वीर शहीद स्वर्गीय राजीव गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने कहा कि हमारे पहलगाम में जो देशवासी आतंकवादियों द्वारा मारे गए हमारी सेना ने सिंदूर ऑपरेशन चला कर उनका इंतक़ाम लिया और जो हमारे बॉर्डर पर देश की सेवा के जवान वीरगति को प्राप्त हुए उनका बलिदान हम देशवासी जीवन पर्यंत याद रखेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम कांग्रेस जन इस युद्ध में पूरी तरीके से सत्ता पक्ष के साथ खड़े थे परंतु जिस तरीके से सीज फायर हुआ और विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया यह अत्यंत दुख की बात है
उक्त कार्यक्रम में सैअब्दुल मुजीब संतोष ओजा सगीर खान शिवकुमार दुबे वसीम सिद्दीकी शहजादे मेवाती खड़गे चतुर्वेदी चांद खान जैनुलाब्दीन बृजेश कुमार द्विवेदी शादाब खान जलील खान ज्ञानचंद श्रीवास्तव अरविंद शुक्ला एडवोकेट मोहम्मद तय्यब सलीम कुरैशी राजू सेवादल अरिज काजी हरिराम सेवा दल महबूब अहमद एडवोकेट जबि रजा डॉ जफर अशफाक अविनाश मिश्रा शाबान खान अब्दुल बारी खान शमशाद अली अफजल खान बाबू हुसैन सुद्दू बाबा वसीम रेनी नौशाद हाफिज जी राजेश सिंह नवी बक्स कालिया बरकत अली आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।