रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। विकास खंड बलहा की ग्राम पंचायत मझौआ भुलौरा में मनरेगा योजना के अंतर्गत हो रही अनियमितताओं की खबर का असर अब दिखाई देने लगा है। दिनांक 9 मई 2025 को इस संबंध में खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को मौके पर निरीक्षण किया गया।
उपयुक्त श्रम एवं रोजगार, बहराइच सतीश पांडे ने स्वयं गांव पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मनरेगा पोर्टल पर तीन कार्य ऑनलाइन दर्शाए जा रहे थे, किंतु मौके पर दो कार्य पूरी तरह शून्य मिले जबकि एक कार्य केवल आंशिक रूप से किया गया है।
सतीश पांडे ने कहा कि यह पूरी तरह से कूट रचना है और इसमें फर्जीवाड़ा सामने आया है। एनएमएसएस के माध्यम से जो रिपोर्ट भेजी गई है, वह वास्तविकता से मेल नहीं खाती। उन्होंने बताया कि इस गंभीर अनियमितता के संबंध में कार्यवाही हेतु रिपोर्ट तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी बहराइच के माध्यम से जिलाधिकारी बहराइच को भेजी जा रही है।
प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू हो चुकी है और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की संभावना है।
अनियमितता की यह थी खबर 👇👇
गड़बड़ी। बहराइच – मझौआ भुलौरा कुछ फोटो चेहरों के बदौलत ही 100 से ज्यादा श्रमिकों की उपस्थिति https://cmdnews.in/37506/mistake-bahraich-majhoa-bhulaura-presence-of-more-than-100-workers-due-to-some-photo-faces/
बहराइच – मनरेगा बलहा के मझौवा भुलौरा गांव में एक ही फोटो से भर दिए गए मस्टर रोल, मिलती जुलती फोटो से खेल https://cmdnews.in/37461/bahraich-muster-rolls-were-filled-with-a-single-photo-in-majhowa-bhulaura-village-of-mnrega-balha-playing-with-similar-photos/