रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
जिला बहराइच के विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत मझौआ भुलौरा में लंबे समय से मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति में गड़बड़ी का मामला सामने है कुछ फोटो और चेहरों के बदौलत लगातार कई दिनों से 100 से ज्यादा श्रमिकों की उपस्थिति भरी जा रही है जबकि अलग अलग श्रमिकों के नाम दर्ज है और फोटो वहीं चेहरों की उपयोग कर कई बार अलग अलग नामो की उपस्थित कई मस्टररोल नंबर पर दर्ज हैं। मई 2025 माह में भी यही चलता रहा। यह खेल लंबे समय से चलने के बावजूद भी फर्जी उपस्थिति का कारनामा नहीं रुका। मनबढ़ जिम्मेदारों ने लगातार फर्जी उपस्थित चला कर खेल किया हैं। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण निगरानी पर प्रश्न उठता हैं।