Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सपा सरकार में मेट्रो रेल,एक्सप्रेस वे,आदि मिली जनता को महत्वकांक्षी योजनाएं
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सपा सरकार में मेट्रो रेल,एक्सप्रेस वे,आदि मिली जनता को महत्वकांक्षी योजनाएं

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा – सैय्यद अब्बास अली जैदी

मवई अयोध्या – सपा एक सियासी पार्टी न होकर सर्वहारा समाज के हितों का संरक्षक संगठन है जिसका मकसद समाज में सभी वर्गों को बराबरी का दर्जा व तरक्की के अवसर दिलाकर समता मूलक समाज कायम करना है। जो आपसी मतभेद भुलाकर मोहब्बत व भाईचारा की फिजा कायम करने में मदद गार साबित हो। इसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव PDA को साथ लेकर संघर्ष कर रहे हैं। यह बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने एक खास मुलाकात में दैनिक हिंदी समाचार पत्र तीसरा विकल्प से बात करते हुए कही,उन्होंने कहा कि सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासन काल में बहुत से ऐतिहासिक फैसले सभी वर्गों के लिए किए गए थे।
गरीबों को इलाज की सस्ती और सुलभ सुविधा दिलाने के लिए सपा सरकार ने सरकारी अस्पतालों में फ्री पर्चे की व्यवस्था की,बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता हेतु कन्या धन योजना लागू किया। शिक्षित स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा जनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सीधा लाभ पहुंचाया। सपा शासन काल में मेट्रो रेल, एक्सप्रेसवे,जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचकर बड़ी सौगात दी,
सैय्यद अब्बास अली उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि मैने हमेशा अपने को विधायक के रूप में न पेश कर बल्कि जनता के सेवक के रूप में जनता के बीच उनके सुख दुख में खड़ा रहा,उन्होंने कहा कि बहेशियत आवामी नुमाइंदा अगर मैं जिस्म की मानिंद हूँ,तो इलाके की आवाम मेरे लिए रूह की तरह है* जो जिस्म की जामिन होती हैं। उन्होंने कहा कि रुदौली की जनता ने जो वक्त दिया,उसकी खिदमत में रात दिन ईमानदारी से लगा रहा। हां हो सकता है मुझसे कही कोई गलती हुई है,तो मैं जनता की अदालत में अपनी गलती की माफी मांगने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि घर और परिवार में कोई नाराज हो जाए,तो उसे छोड़ा नहीं जाता बल्कि मना लिया जाता है,और मैं समझता हूं कि मैं उन्हें मना लूंगा, क्यों कि 2027 में सपा की सरकार बनाना है,उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को PDA का नायक बताया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सबका साथ,सबका विकास,के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। और आने वाले 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सपा की सरकार होगी। जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply