रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। विकास खंड बलहा की ग्राम पंचायत गिरधरपुर इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहा है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है जबकि कई लाख रुपए सरकारी धन नल मरम्मत व रिबोर के नाम पर खर्च हो चुके हैं। पंचायत में कई हैंडपंपों में से कई या तो पूरी तरह खराब हो चुके हैं या फिर उनमें से निकल रहा पानी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। रिबोर और मरम्मत में भ्रष्टाचार की बात कही जा रही हैं।
पंचायत क्षेत्र में अमृत सरोवर तालाब हैं पूरी तरह सूख चुके हैं। बदहाल जल व्यवस्था ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
नाम न छापने के शर्त पर एक ग्राम वासी ने बताया “घर से बाहर रहने पर पानी के लिए दूर कोई चलता हुआ नल ढूंढना पड़ता हैं। हैंडपंपों में से या तो पानी नहीं आता या फिर गंदा पानी निकलता है। कई बार बीमारियां भी फैल सकती हैं।” वहीं महिला ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रोज़ाना कई प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ता है। खेत वाले लोगों का कहना है कि पानी ढूंढ के पीना पढ़ रहा हैं जबकि तपती गर्मी हैं।
जल संकट ने न केवल मानव जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि पशु-पक्षी भी पानी के अभाव में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।